कटिहार, दिसम्बर 6 -- मनसाही, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के कजरा बसंतपुर गांव में एक महिला और उसके बेटों की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़िता ने मनसाही थाने में लिखित आवेदन देते हुए गांव के ही युवक पर आरोप लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। मामला मोबाइल की किस्त जमा करने को लेकर शुरू हुआ और तू तू मैं मैं के बाद आरोपियों ने महिला एवं उनके बेटों की पिटाई कर दी। पुलिस दिए गए आवेदन के आलोक में अपनी कार्रवाई शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...