कोडरमा, मई 10 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पिपचो में दो पक्षों ने मारपीट सहित कई अन्य आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है। एक पक्ष से आमिर अंसारी, पिता- अयूब अंसारी, पिपचो निवासी ने आवेदन में बताया कि मैं पिपचो चौक पर सीएससी चलाता हूं। पिछले आठ मई की शाम मैं और मेरा भाई साहबान अंसारी और दो सहायक आजम अंसारी, पिता- युसूफ अंसारी, शाबान अंसारी, पिता- शमीम अंसारी अपने दुकान में मौजूद थे। तभी अचानक रामकेश यादव, पिता- बालेश्वर यादव, इनका एक भाई, मुकेश यादव, पिता- लखन महतो, प्रवीण यादव, पिता- फुलंगी यादव, कमलेश यादव पिता- बालेश्वर यादव, सकलदेव राणा, पिता- भातु राणा, प्रकाश यादव, पिता- बोधी महतो, कारू राणा, पिता- झगर राणा सहित 12 से 15 अज्ञात लोग मेरे दुकान में घुस गए। दुकान का अंदर से सटर बंद...