गिरडीह, जून 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचंबा थाना क्षेत्र के कोयरीटोला में हुए मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से पचंबा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में दोनों पक्षों के 27 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस दोनों ही मामले की तहकीकात कर रही है। एक पक्ष से कोयरीटोला निवासी मो कासिम की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में कोयरीटोला निवासी मो हलिम, मो हकीम उर्फ पप्पू, मो अबरार उर्फ रॉकी, मो इमरान, मो रकीम उर्फ जॉनी, मो हुजैफ, मो आदिल, हसीना खातुन उर्फ गुड़िया, मो तनवीर, मो आबिद उर्फ छोटू, शालू, सायमा, गुड़िया, मुस्कान, नेहा, एवं अनवरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दूसरे पक्ष से कोयरीटोला निवासी हसीना खातुन की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कोयरीटोला निवासी मो इजहार कासमी,...