लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगापुर में हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों तहरीरों के आधार पर क्रॉस रिपोर्ट की है। पहले पक्ष की ओर से ग्राम गंगापुर निवासी नीरज देवी पत्नी अजय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में कहा गया कि 6 दिसंबर की शाम करीब 8 बजे गांव के ही अशोक कुमार पुत्र मेवा लाल, उनका पुत्र आलोक कुमार तथा पत्नी सुमन देवी ने एकराय होकर गाली-गलौज की। मना करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर नीरज देवी व उनके पति के साथ लात-घूंसे व डंडों से मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। साथ ही आरोपियों द्वारा जानमाल की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से अशोक कुमार पुत्र मेवा लाल निवासी ग्राम गंगापुर ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। अशोक ...