पाकुड़, फरवरी 3 -- महेशपुर। एसं दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों ने आवेदन देकर 23 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। दिए आवेदन में प्रथम पक्ष के नजरुल शेख ने बताया कि पलसा गांव में बीते 29 जनवरी को आपसी विवाद में मारपीट की घटना हुई है। इसे लेकर महेशपुर थाने में आरोपित अब्दुल बारीक, अमीर शेख, मिनी शेख, नकीबुल शेख, रॉकी शेख, हारून रशीद, साधु शेख एवं एदुल शेख के खिलाफ एकमत होकर जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। वहीं घटना को लेकर दूसरे पक्ष के वादी यादुल शेख ने गांव के ही 15 नामजद के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने आवेदन देकर समीर शेख, जहांनारा बीबी, रब्बेकुल शेख, नजू शेख, मनी शेख, बुधु शेख, शबराती शेख, रमजान शेख, सादेकुल ...