गिरडीह, नवम्बर 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। केडिया धर्मशाला पचंबा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत जमुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी लुटन यादव उर्फ सतीश यादव ने पचंबा थाना में आवेदन देकर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया था। यह आवेदन लुटन ने 8 मई 2025 को दिया था, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आवेदन में लुटन ने कहा कि वे केडिया धर्मशाला परिसर में सफाई और गिरे हुए बाउंड्रीवाल में काम करा रहे थे। इसी दौरान कृष्णा पांडेय उर्फ नुनू पांडेय और उनके दो बेटे लाठी डंडे के साथ पहुंचे और उनके साथ मारपीट की और धमकी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...