रुडकी, जून 25 -- दो दिन पहले नालों की सफाई करते समय नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई और सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट के विरोध में बुधवार को कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार का चेतावनी दी। भारतीय मजदूर संघ सफाई कर्मचारी यूनियन के बैनर तले बुधवार को नगर पंचायत रामपुर में सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि दो दिन पहले सफाई कर्मचारी कस्बे में सफाई कर रहे थे। इसी बीच दुकानदारों ने नालों की सफाई करवाने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि बरसात के मद्देनजर सफाई की जानी जरूरी है। इस पर दुकानदारों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। बीच-बचाव में आए नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई के साथ भी मारपीट गई गई। प...