शामली, अप्रैल 6 -- कैराना। सफाई कार्य के दौरान महिला कर्मचारी के साथ महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर दी। घटना के विरोध में कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। दर्जनों कर्मचारियों ने सफाई बेडे में लगे वाहनों के साथ कोतवाली का घेराव कर दिया। उन्होंने आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। शाम तक कार्रवाई नहीं होने पर रविवार से हड़ताल की चेतावनी दी गई है। मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी महिला संतोष नगरपालिका में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। संतोष ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शनिवार की प्रात: वह वार्ड-10 मोहल्ला छड़ियान में मदीनी मस्जिद के निकट सफाई कार्य कर रही थी। आरोप है कि तभी दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज कर दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। जब कर्मचारी द्वारा विरोध किया गया, तो आरोपियों ने...