कोडरमा, सितम्बर 28 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के आसनकोनी टोला अलखडीहा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को धरना प्रदर्शन दिया। आरोप है कि गोविंदपुर थाना की पुलिस ने आधी रात को गांव में महिलाओं, बुजुर्गों और पुरुषों के साथ बर्बर मारपीट की और चार अन्य गांवों के 14 पुरुषों समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार को अलखडीहा के दर्जनों ग्रामीण, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं, सतगावां थाना के समक्ष धरने पर बैठकर आरोपियों की रिहाई, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और थाना प्रभारी के बर्खास्त करने की मांग की। ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे तक धरना जारी रखा। कोडरमा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अ...