रुडकी, जून 25 -- मुजफ्फरनगर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का लक्सर कोतवाली के एक गांव में अपने रिश्तेदार के घर आना जाना था। इस दौरान गांव की युवती से उसका प्रेम संबंध शुरू हो गया। जानकारी मिली है कि दोनों ने परिजनों को बताए बिना कोर्ट मैरिज भी कर ली है। युवक अक्सर रात में युवती से मिलने उसके घर आता था। 16 जून की रात में वह युवती से मिलने आया था तो गांव के लड़कों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने युवक को खंभे से बांधकर पिटाई की। किसी ग्रामीण ने मोबाइल से मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो पीड़ित युवक के परिजनों तक भी पहुंची। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। मामले में कोतवाल राजीव रौथाण का...