उन्नाव, दिसम्बर 1 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में हुई मारपीट की घटना में पीडितों की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। मेथीटीकुर गांव निवासी सूर्य पाल ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अपने बेटे धीरज के साथ बेटी की ससुराल मवइया माखी गया था। साथ में बेटी कोमल जिसे दामाद सचिन आए दिन प्रताड़ित करता है। जिस पर उससे बात कर रहा था तो दामाद सचिन उसके भाई सतीश व पडोसी चंद्रशेखर गाली-गलौज करने लगे। जब मना किया तो तो लाठी से मारपीट करने लगे। यह देख बेटा धीरज बचाने दौड़ा तो उसे भी पीट दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसी क्रम में परमनी गांव निवासी रामनरेश ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बंटवारे की रंजिश को लेकर भाई मनोज, सुजीत व शिवा गाली गलौज कर रहे थे। जब गाली देने स...