गोंडा, जुलाई 4 -- मनकापुर, संवादददाता। कोतवाली क्षेत्र में मारपीट और जानलेवा हमलों की तीन अलग-अलग मामलों में पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित आठ आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के झिलाही बाजार स्थित पीपल चौराहा पर फास्ट फूड दुकान चलाने वाले राजकुमार सोनी ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार सुबह 9 बजे के करीब वह अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान दीपक यादव, राममंजूर यादव, विश्वनाथ यादव व पंकज पांडे निवासी हरनाटायर चंदामऊ अचानक दुकान पर पहुंचे और अपशब्द करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लात-घूंसे, थप्पड़ व डंडे से हमला कर दिया, जिससे राजकुमार के सिर में गंभीर चोट आई। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए ईंट-पत्थर भी फेंकते रहे। वहीं दतौली पुलिस चौकी क्षेत्र के अमरेश शुक्ला निवासी मुर...