रामपुर, सितम्बर 18 -- गणेश विसर्जन में शामिल होने जा रहे बाइक सवार युवक पर पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने घायल की तहरीर पर बुधवार को पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। तहसील क्षेत्र के गांव मोतीपुरा का मझरा निवासी अरून छह सितंबर को बाइक पर सवार होकर गणेश विसर्जन में जा रहा था। रास्ते में गांव के ही आदेश कुमार, बृजेश, अभिषेक दो अज्ञात ने बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। आरोप है कि सभी हमलावर हथियारों से लैस थे। उन्होंनें अरून पर तमंचा, चाकू और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में अरून गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।...