देवरिया, फरवरी 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली के मेहड़ा पुरवा में छह फरवरी को हुई मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। मोहल्ले के रहने वाले ललित गोपाल शर्मा का आरोप है कि वह 6 फरवरी की सुबह 11 बजे छत ढलाई को सटरिंग कार्य करा रहे थे। इस बीच पड़ोस के लोग आए और कार्य बंद कराते हुए मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुन्नी देवी, शीतल, चुनमुन, रवि, निखिल, महेश के विरुद्ध केस दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष के रवि गुप्ता की तहरीर पर ललित गोपाल, सुभाष चंद, रामदुलारे, अमित, रिक्की उर्फ कृष्ण, सत्यम, शिवम के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है। उप निरीक्षक संजय यादव ने बताया कि केस दर्ज कर विवे...