गोरखपुर, जून 18 -- देवरिया(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सदर कोतवाली के रजला में हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने 10 नामजद समेत 20 के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। गांव के रहने दवाले अरविंद यादव का आरोप है कि दरवाजे पर चढ़कर आरोपियों ने मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने कमला यादव, मुन्नी लाल यादव, विशाल यादव, दीपक यादव, विश्वजीत यादव, अमित यादव, रामनक्षत्र यादव, मुन्नीलाल की पत्नी, मुन्नी लाल की बेटी, मुन्नी लाल की भाभी व 10 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। दूसरे पक्ष के मुन्नी लाल यादव की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद व छह अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। जिसमें रामानंद यादव, रामईश्वर, धर्मेंद्र यादव, दीपक यादव, अरविंद यादव, अंकुर यादव व छह अज्ञात शामिल हैं। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट ग...