बिहारशरीफ, फरवरी 27 -- मारपीट के मामले में 10 गिरफ्तार, माफी में हुई थी घटना अस्थावां, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के माफी गांव में बुधवार को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खुले में पेशाब करने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद झड़प हो गई थी। इसमें रंजीत पासवान घायल हो गया था। हालांकि, ग्रामीणों के बीच चर्चा यह भी है कि शिव बारात के दौरान मामूली विवाद के चलते असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...