देवरिया, नवम्बर 1 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हरपुर कला में मंगलवार की रात एक कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक पक्ष से सात नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें चार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जबकि दूसरे पक्ष के तहरीर की पुलिस अभी जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के हरपुर कला निवासी हरिनारायण गुप्ता के घर मंगलवार की रात कोशी का कार्यक्रम चल रहा था। उसी समय गांव के टैंम्पू पुत्र डेबा से किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। इसके बाद बुधवार को दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने हरिनारायण गुप्ता की तहरीर पर टैंम्पू, अमन यादव, रितिक मिश्रा, हिमांशु यादव, आलोक यादव, मुकेश यादव ...