हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर क्षेत्र में घर खाली कराने को लेकर हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मामा और उसके भांजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में ग्राम दादुपुर गोविंदपुर निवासी सुहेल ने बताया कि वह एक दिसंबर की रात नमाज अदा कर घर लौटा तो उसके चाचा साजिद और उनके भांजे फहीम घर खाली करने की बात कह रहे थे। विरोध करने पर दोनों ने उसकी मां फिरदौस और भाई सुहेब पर गाली-गलौच करते हुए हमला कर दिया। आरोप लगाया कि साजिद ने मां के बाल पकड़कर खींचा और घर में घुसकर मारपीट की। बीच-बचाव करने पर फहीम ने सुहेल के सिर पर लाठी से वार किया, जिससे वह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बचाया। पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2023 में भी इन्हीं आरोपियों के खिलाफ मारपीट का...