कौशाम्बी, जून 23 -- मूरतगंज निवासी आशीष केसरवानी का पड़ोसी सुभाष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसे लेकर इनके बीच कई बार कहासुनी हो चुकी है। मामला स्थानीय पुलिस चौकी तक भी पहुंच चुका है। रविवार की दोपहर भी निर्माण कराए जाने के दौरान दोनों के बीच इसी बहस हुई थी। इस दौरान मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला किया था। मारपीट में आशीष केसरवानी, उसके पिता दिनेश केसरवानी, मां नीतावती व पत्नी अंकिता को चोटें आई थीं। वहीं, दूसरे पक्ष से सुभाष, शीला, अर्जुन, पूजा, सागर, नंदनी व अंजलि जख्मी हुए थे। संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि आशीष की तहरीर पर विपक्षी सुभाष, उसके भाई सागर, अर्जुन, पत्नी शीला, भयाहू पूजा, बहन नंदनी व अंजली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष के आरोपों की जांच...