कन्नौज, अगस्त 4 -- तालग्राम, संवाददाता। ग्राम पंचायत चौखटा में प्रधान की दबंगई का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के प्रदीप वर्मा पुत्र सुरेश चंद्र को पहले प्रधान और उसके भाई, बेटों ने बेरहमी से पीटा। फिर उसी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। अब आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी जांच पड़ताल के प्रधान की तहरीर पर एकतरफा रिपोर्ट दर्ज कर ली। चौखटा गांव निवासी पीड़ित प्रदीप वर्मा ने बताया कि चौखटा गांव में पंचायत की परती जमीन पर वह मवेशियों को बांधा करते थे। अवैध कब्जे की शिकायत के बाद उन पर जुर्माना नोटिस जारी हो गया। इसी बात को लेकर प्रधान राजीव कुमार से सिफारिश के लिए गए थे। इसी बात को लेकर प्रधान राजीव कुमार ने अपने भाई अनिल और पुत्र आकाश व हिमांशु के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए लाठी -डंडे से बेहरहमी से पीटकर ल...