मुजफ्फरपुर, सितम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। कटरा प्रखंड के जजुआर थाना के पहसौल गांव निवासी पूर्व नक्सली दिग्विजय नारायण प्रसाद को मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसे जजुआर थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेश कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जजुआर थानाध्यक्ष ने बताया कि दिग्विजय नारायण प्रसाद के खिलाफ उसके गांव के राहुल कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मारपीट में राहुल गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व नक्सली पहसौल पिकेट हथियार लूटकांड में भी आरोपित रहा है। उसके खिलाफ अलग-अलग आधा दर्जन मामले पूर्व से दर्ज हैं। सोमवार की रात उसे गिरफ्तार किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...