मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- मिर्जापुर। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के लमवां गांव में कुछ दिनों पूर्व दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में सोमवार को पुलिस ने दोनों पक्षों से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। उपनिरीक्षक हंस लाल ने बताया कि लमवां गांव में हुए विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। एक पक्ष से लमवां निवासी कैलाश और गोठौरा निवासी श्याम धनी, अनिल व दिलीप को गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरे पक्ष से कन्हैया लाल, अशोक और धीरेंद्र को पकड़ कर चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...