देवरिया, नवम्बर 10 -- तरकुलवा: क्षत्र के नारायणपुर गांव में हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। गांव की रहने वाली शबाना खातून का आरोप है कि उनके गांव के ही कुछ लोग घर में घुस गए और मारपीट की। साथ ही दरवाजा तोड़ दिया। पति वर्ष से लापता हैं। इस मामले में पुलिस ने हबीबुल्लाह, नजीबुल्लाह, अमानुल्लाह, तसीरुन तथा गुलशन के विरुद्ध केस दर्ज किया है। धमकी देने के मामले में तीन पर केस दर्ज तरकुलवा: थाना क्षेत्र के कैथवलिया के रहने वाले युवक को दी गई धमकी के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध केस दर्ज किया है। गांव के आदर्श प्रताप राव का कहना है कि चार नवंबर की शाम उनके मोबाइल पर गांव का बृजेश यादव ने फोन किया। फोन न उठाने पर मैसेज कर गाली दी गई और पांच नवंबर को सबवट पुल के समीप...