पीलीभीत, अप्रैल 25 -- जमीन को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष को लेकर पुलिस ने इसमें रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थाने में दी गई तहरीर में मोहल्ला चौक के रहने वाले सुभाष गुप्ता ने कहा था कि मकान के सामने वह उसका प्लाट खाली पड़ा है। बुधवार को वह राधे-राधे कीर्तन करने के लिए प्लाट की साफ सफाई करा रहा था। आरोप है कि शाम को सचिन गुप्ता, संजीव गुप्ता, अनुज गुप्ता, कृष्णा गुप्ता व कंकल (प्रदीप) गुप्ता पुत्रगण हरिओम गुप्ता और मुकुल गुप्ता पुत्र छोटे लाल गुप्ता, राहुल गुप्ता पुत्र लाल बहादुर गुप्ता व दो तीन अज्ञात लोग हाथों में लाठी डंडा, कांता सरिया व अन्य नुकीले धारदार हथियार लेकर आ गए। सभी ने अपशब्द कहे और जान से मारने की नियत से हमला किया। हमले से परिवार के कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।...