पीलीभीत, नवम्बर 22 -- पूरनपुर। हेल्पर के साथ बेरहमी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। गुरुवार को पानीपत से जोगराजपुर जा रही थी। पूरनपुर के सिरसा चौराहे पर निजी बस के हेल्पर सलमान पुत्र शमशेर ने थाना सेहरामऊ क्षेत्र के कुछ लोगों को बस नहीं बिठाया। कुछ देर बाद बस महादेव गांव के पास पेट्रोल पंप पर पहुंची। हेल्पर सलमान बस की धुलाई कर रहा था। इस दौरान कुछ लोग हाथ में लाठी डंडे लेकर वहां पहुंच गए। उन्होंने हेल्पर सलमान की बेरहमी से पिटाई लगा दी थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मारपीट के कुछ देर बाद ही पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घायल हेल्पर सलमान को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्त...