कौशाम्बी, जून 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के घटइयापर मजरा बम्हरौली सुजातपुर निवासी विजय कुमार पुत्र बदल किसानी करता है। उसने बताया कि 29 जून की सुबह वह अपने खेत की मेड़ बांध रहा था। तभी पड़ोसी कल्लू अपने बेटे हरिश्चंद्र व लक्ष्मण के साथ आया और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पिटाई की। वहीं, दूसरे पक्ष ने हरिश्चंद्र का कहना है कि आरोपी रामबाबू पुत्र बदल, उसके भाई विजय, अर्जुन पुत्र त्रिभुवन और प्रेम पुत्र मैकू ने उसे, उसकी पत्नी शीला देवी, मां फूलमती, भयाहू गुड्डी तथा बेटे किशन को पीटा था। जिससे सभी को गंभीर चोटें आई हैं। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से ...