बलरामपुर, जून 17 -- बलरामपुर संवाददाता। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने बताया कि उपनिरीक्षक अनुप सिंह मय हमराह कांस्टेबल शुभम साहू व विनीत वर्मा देखभाल क्षेत्र जांच के दौरान थाना क्षेत्र में मामूर थे। उसी दौरान ननके पुत्र महादेव निवासी ग्राम डिहवा रंजीतपुर थाना कोतवाली देहात व दृगपाल पुत्र चिरकुट निवासी ग्राम डिहवा रंजीतपुर को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त न्यायालय से वांछित चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...