लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- थाना खीरी क्षेत्र के ग्राम सकेथू निवासी पप्पू ने गांव के चिंटू, मनोज, छोटू और राम भरोसे निवासी गण सकेथू के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि वह आग ताप रहा था। तभी उपरोक्त लोग आए और मारने पीटने लगे। जिससे वह और उसकी मां घायल हो गई। दूसरी तरफ मनोज ने पप्पू, दीपू और सनी के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। खीरी पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...