कोडरमा, जून 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर थाना क्षेत्र के नईटांड़ गांव निवासी मोहन कुमार उर्फ मोहन सुंडी (पिता - दशरथ सुंडी) को मारपीट के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज है। शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मोहन सुंडी पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज था और वह लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...