देवरिया, जून 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। नाली के पानी के बहाव को लेकर घर में घुसकर कुछ मनबढ़ों ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पिता- पुत्री समेत आठ लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। सदर कोतवाली के अबुबकर नगर दक्षिणी निवासी जफरूल्लाह अहमद पुत्र मोहिबुल्लाह सिद्दीकी का आरोप है कि नाली के पानी के बहाव को लेकर घर के बगल के ही अनवारूल्लाह व एबरार अहमद पुत्रगण खलीउल्लाह, सरफराज व मिट्ठू पुत्रगण असफाक, प्रिंस पुत्र गुड्डू व आयशा सिद्दीकी, तब्सुम्म व जेबा पुत्रीगण अनवारूल्लाह ने घर में घुसकर जफरूल्लाह, उनके पुत्र व उनकी नतिनी को मारपीट कर घायल कर दिए और जाते- जाते समय धमकी भी दे डाले। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज किया है।
हिंदी हिन्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.