बिजनौर, नवम्बर 26 -- क्षेत्र के गांव अकौंधा निवासी रोहताश ने गांव के ही रहने वाले वीर सिंह धर्मेंद्र टिन्कू बंटू व अर्जुन पर गाली-गलौज व धारदार हथियार मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया की 24 नवम्बर 2025 को अपने खेत पर गन्ना की छीलाई कर रहा था। ट्रैक्टर ट्राली को खाली पड़े खेत से निकाल रहा था। बताया कि इन्ही लोगों ने 2 साल से रास्ता बंद कर रखा है। बताया कि पत्नी मीना भी खेत में गन्ना छील रहे थे। पांचों आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाई शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...