बिजनौर, अक्टूबर 4 -- क्षेत्र के गांव सैंदवार निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही तीन महिला सहित पांच पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के गांव जमालद्दीनपुर हाल सैंदवार निवासी धर्मवीर सिंह ने बताया कि वह मजदूरी करता है। 2 अक्टूबर की शाम गांव के ही रोहित ने उसकी पत्नी को घर में अकेला देख पकड़ लिया। शोर शराबा सुना तो मोहल्लेवासी पहुंचे। इस घटना के बारे पीड़ित की पत्नी जब आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची तो रोहित के परिजन आग बबूला हो गए और गाली-गलौज करने लगे।गाली-गलौज करने का विरोध किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से धर्मवीर की पत्नी के सिर में जानलेवा हमला कर दिया। तभी आरोपी रोहित व उसके पिता सत्यप्रकाश,सोनी ,व कामना ने धर्मवीर सिंह के पुत्र हिमांशु पर भी हमला कर दिया। मारपीट में पीड़ित की पत्नी व पुत्र घायल हो गए। आरोपि...