शाहजहांपुर, मई 1 -- बंडा। घर में घुसकर मारपीट करने सहित विभन्न आरोपों में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पीटने, पैसे लूट लेने व घर में रखा सामान तहस नहस करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन बंडा पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव इंदलपुर निवासी हिमालय ने न्यायालय में गुहार लगाकर बताया था कि, बीस फरवरी को शाम लगभग साढ़े पांच बजे वह घर के बाहर बैठा था। उसी समय गांव निवासी नरेंद्र, मानपुर पिपरिया निवासी ब्रजेश, जिगनिया मुन्जप्ता निवासी संतोष, बाबूराम अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर उसके घर के बाहर आ गये। और गाली-गलौज करन...