नोएडा, सितम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के बिरौंडा गांव में दीपावली पर हुए झगड़े के एक मामले में पुलिस ने अब न्यायालय के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिरौंडा गांव की रहने वाली महिला शीतल ने न्यायालय को बताया कि दीपावली के दिन उसका बेटा घर की छत पर दिए लग रहा था। इसी बीच गली में सुमित, अंकित, नवल और विकल शराब पीकर हुडदंग कर रहे थे। इनका विरोध किया तो महिला के बेटे को बुरी तरह पीटा। इसके बाद आरोपी अपने अन्य साथियों को साथ लेकर घर में घुस आए। परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। पीड़ित परिवार ने किसी तरह दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मजबूरन पीड़िता...