औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर शहर के पुराना शहर वार्ड संख्या-3 अंबेडकर नगर में घटी मारपीट की घटना के मामले में नंदलाल राम द्वारा एक प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में नौ लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि राजेंद्र राम व कमेश्वर राम एवं उनके परिजनों का सूचक के निजी जमीन में आना-जाना लगा रहता है। आने-जाने के दौरान भद्दी टिप्पणियां एवं गाली-गलौज की जाती है। मना करने पर आरोपितों एवं उनके परिजनों द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की गई। शुक्रवार को जब सूचक बाजार से लौट रहे थे तो जैसे ही ठाकुर मध्य विद्यालय के समीप अवस्थित चौक पर पहुंचे तो वहां पर सभी आरोपितों ने घेर लिया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट की सूचना जब परिजनों को लगी तो बीच बचाव करने पुत्र विमल कुमार, ...