मऊ, दिसम्बर 24 -- पूराघाट। कोपागंज थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुबह सनबीम स्कूल से आगे मजार के पास रोड किनारे से अभियुक्त मनोहर राजभर निवासी चकजीयन थाना सरायलखंसी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि विगत दिनों ग्राम प्रधान महेंद्र चौहान के साथ मारपीट की घटना में शामिल था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक डंडा और एक लोहे की पाइप बरामद की। साथ ही थाने लाकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...