आगरा, जनवरी 21 -- कोतवाली क्षेत्र के अल्हैपुर गांव में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में गांव की सावित्री पत्नी सुरेश चंद्र ने बताया है कि घटना 20 जनवरी की है। उसका पड़ोसी गांव बहारपुर निवासी बृजलाल पुत्र नरोत्तम से पुराने पैसे को लेकर विवाद हो गया। इस पर ब्रजलाल उसके पति सुरेश चंद्र को गाली-गलौज की और मारपीट करने लगे। उसने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसे भी मारापीटा और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...