बस्ती, फरवरी 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुकदमे में गवाही देने की बात को लेकर विवाद में मुंडेरवा पुलिस ने केस दर्ज किया है। रेवली निवासी नासरीन का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने 23 अक्तूबर 2024 में घर में घुसकर अपशब्द कहा। मना करने पर मारने लगे। शोर मचाने पर पति मो. सईद दौड़कर बचाने आए। उन्हें पकड़कर मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। अगर तुम्हारे जेठ ने मुकदमे में गवाही दी तो उन्हें भी जान से खत्म कर दिया जाएगा। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शमशाद, अरमान, शहाबुद्दीन व गुड़िया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...