शामली, फरवरी 26 -- शहर के कनिका कॉम्पलैक्स स्थित स्पा सैंटर पर मारपीट करने वाले दो स्पा सैंटर संचालकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार चालान कर दिया है। तीन दिन पूर्व शहर के कनिका कॉम्पलैक्स स्थित स्पा सैंटर पर पैसों के लेनदेने को लेकर कुछ दबंग स्पा सैंटर संचालकों ने दूसरे स्पा सैंटर पर जाकर हमला बोल दिया था। जहां पर लाठी डंडों से लैंस होकर युवतियों व स्पा सैंटर संचालक को मारपीट कर घायल कर दिया था। इस मामले की शिकायत पुलिस को की गई। पुलिस ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए शिकायत के आधार पर दो स्पा सैंेटर संचालक रविन्द्र मलिक उर्फ चाचा निवासी काकानगर, दानिश निवासी मौहल्ला अंसारियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनका शंातिभंग की आशंका में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...