रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- खटीमा। हल्द्वानी निवासी ममता बृजवासी की तहरीर पर आठ नंवबर को रात्रि साढ़े नौ बजे अमाऊं टनकपुर रोड में हुई मारपीट के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति हरीश बृजवासी एवं पुत्र धीरज बृजवासी, भांजे धीरज भट्ट व चार अन्य साथियों के साथ महेन्द्रनगर शादी से वापस लौट रहे थे। रात्रि 9.30 एक स्कार्पियो चालक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। जिसमें उसके बाद उनके वाहन को जबरदस्ती रोका गया और उनके साथ मारपीट की गई। इस टक्कर में हरीश बृजवासी गाड़ी के अन्दर ही फंस गए और उसी स्कार्पियों चालक द्वारा घायल हरीश बृजवासी पर प्राण घातक हमला किया गया। जैसे ही उन्हें हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी की जा रही थी तभी आरोपी व उसके साथियों ने हथियारों के साथ उनपर हमला किया। मारपीट में भांजे ध...