फिरोजाबाद, जून 18 -- शिकोहाबाद के गांव दिवाइची में पड़ोसियों ने मामूली बात को लेकर भाई बहन पर हमला कर दिया। घटना में दो लोग घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहनलाल पुत्र निरोत्तम सिंह निवासी दिवायची 10 जून को अपने खेत से काम करके अपने प्लाट पर आ रहा था इसी दौरान राजकुमार पुत्र जयकिशन उसकी पत्नी विमलेश देवी, आरोपी की मौसी प्रीती देवी ने पीडित व उसकी बहन दीपा देवी को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया। मारपीट की घटना में दीपा लहूलुहान हो गई। चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। इस सम्बंध में घायल के पिता निरोत्तम सिंह ने मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्द...