बागपत, अप्रैल 28 -- सरौरा गांव में दीवार के पास ट्राली खड़ी करने को लेकर दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में दो महिला समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सरौरा गांव निवासी विनय पुत्र कूड़े ने दोघट थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उसकी दीवार के पास ताऊ के बेटों ने ट्राली खड़ी कर रखी थी जिसका उसने विरोध किया तो ताऊ के बेटों ने मिलकर उसके व भाई विकास,पिता कूड़े तथा मां के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। जिनका पुलिस ने टीकरी सीएचसी पर उपचार कराया था। इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि राजकुमार के बेटे अनिल, सुनील, मोहित, अंकुर, मुकुल तथा दो महिलाओं के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...