जहानाबाद, जुलाई 30 -- जहानाबाद। स्थानीय निबंधन कार्यालय के समीप मारपीट किए जाने के मामले में नगर थाने में दो प्राथमिकियां दर्ज की गई है। शकूराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरापट्टी गांव की निवासी अंजू देवी और बबीता देवी के बयान पर मामले दर्ज किए गए हैं। थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जमीन विवाद के मामले में निबंधन कार्यालय के समीप मारपीट की घटना हुई थी। एक अन्य खबर के अनुसार नगर थाने की पुलिस ने देवरिया गांव में छापेमारी कर गांव के निवासी विष्णु सिंह की गिरफ्तारी की। पुलिस के अनुसार ऊक्त व्यक्ति के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट निर्गत था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...