गोरखपुर, अगस्त 8 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम बैलों में जमीन विवाद को लेकर पांच अगस्त की सुबह हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बैलों निवासी एक पक्ष की पीड़िता किसमती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका जमीन विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में विश्वनाथ कन्नौजिया, शिवनाथ, पृथ्वीपति, संगम, अनिता, ममता, राबड़ी लाठी, डंडा, रॉड आदि लेकर पीड़िता के घर में घुस कर किए। मारपीट में सरिता का सिर फट गया। वह बेहोश होकर गिर गई। वहीं दीपचंद व अर्जुन को भी गम्भीर चोट आई है। पीड़िता ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष के शिवनाथ कन्नौजिया का आरोप है कि सीसीटीवी कैमरे के रंजिश को लेकर हरिश्चन्द, श्रीचंद, अर्जुन, दीपचंद पीड़ित उसके दरवाजे प...