बगहा, जून 13 -- रामनगर । थानाक्षेत्र के बौउहरि देवराज गांव में हुई मारपीट की एक घटना में सलेया खातून ने छह लोगों को नामजद कराया है। पुलिस ने सल्लाउद्दीन व अल्लाउद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सलेया खातून ने पुलिस को दिये आवेदन में ससुरालियों पर प्रताड़ित करने व मारपीट का आरोप लगाया है। आवेदन में श्रीनगर के बगही बगमभर पुर निवासी मंजूर आलम, जलालुद्दीन, सल्लाउद्दीन, अल्लाउद्दीन अंजुम आरा व सलमा खातून को आरोपित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...