संभल, जुलाई 31 -- पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत मारपीट के मामले में दो आरोपियों को तीन-तीन वर्ष कारावास और 12-12 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि नन्हें और हसनैन निवासी रामनगर को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम संभल ने दोषसिद्ध करते हुए तीन-तीन वर्ष कारावास और 12-12 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...