हाजीपुर, अगस्त 8 -- लालगंज, संवाद सूत्र। दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्ष ने अलग-अलग शिकायत करते हुए 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के कोवा मोहम्मदपुर गांव के राकेश चौधरी ने गांव के ही नवीन कुमार, जितेंद्र कुमार तथा उमेश भगत पर जातिसूचक शब्द कहे जाने तथा मारपीट एवं गाली गलौज किए जाने के आरोप लगाते हुए लालगंज थाना से शिकायत की है। वही दूसरे पक्ष की सूरज देवी ने लालगंज थाना को दिए आवेदन में लिखी हैं कि 5 अगस्त की रात राकेश चौधरी और निखिल कुमार नशे की हालत में थे। वे दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे। पीड़िता ने जब गाली देने का कारण पूछा तो उक्त आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए और पीड़िता का मोबाइल जमीन पर पटक दिया। साथ ही पीडिता के साथ लाठी, ड...