फिरोजाबाद, जून 25 -- जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के नगला लोकमन में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अतुल पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम नगला लोकमन थाना नसीरपुर के यहां 24 जून को कुलदीप पुत्र अशोक, अकिंत पुत्र विसम्बर सिंह, अंकुर पुत्र महम्बर सिंह, निवासी नगला लोकमन ने जमीन के बंटबारे को लेकर गाली गलौज कर दी। जब पीड़ित ने मना किया तो सभी ने मिलकर लाठी डंडे व लात घूसों से पीड़ित व उसके पिताजी को बेरहमी से पीट दिया। वही दूसरे पक्ष के अशोक कुमार पुत्र केदार सिंह का आरोप है कि उसका बेटा कुलदीप, भतीजा खेत पर गये थे। खेत पर जामुन का पेड़ पर जामुन तोड़ने लगे। इसी बात से नाराज होकर दलवीर सिंह पुत्र रनवीर सिंह, अतुल, राजू पुत...