सीवान, अप्रैल 22 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकरा गांव में शनिवार को हुए मारपीट मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है। पहले पक्ष से स्थानीय निवासी विश्वकर्मा राम ने दिए आवेदन में बताया है कि शनिवार की शाम करीब छह बजे इनके पड़ोसी मैनेजर राम गाली-गलौज करने लगे तथा मना करने पर लोहे के रड से माथे पर जानलेवा हमला कर दिए। इसके बाद दोनों हाथ में भी वार कर दिया गया। इस घटना में गंभीर चोटें आयी हैं। इसके बाद पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ मनेजर राम ने दिए आवेदन में बताया है कि शनिवार की रात करीब दस बजे पूर्व के विवाद को लेकर गांव के ही महिला-पुरुष मिलाकर कई लोगों घर पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। गाली दे...