बरेली, जून 4 -- थानाक्षेत्र के रामपुर कांकर गांव में सोमवार को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 38 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। एक पक्ष के रवि कुमार उपाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को करीब चार बजे ड्यूटी से घर जा रहा था। आरोप है कि गांव में पहले से घात लगाए बैठे सुमित शर्मा, मोहित शर्मा, अनुराग शर्मा, जितेश शर्मा, देवेश शर्मा, प्रशांत शर्मा आदि दो दर्जन लोगों ने गालियां देते हुए हमला कर दिया था। शोर शराबा सुनकर पहुंचे संगीत मिश्रा, शिवम मिश्रा, सुरजीत मिश्रा को मारपीट कर उनके घरों में ईंट-पत्थर फेंके थे। जिसमें उसके घर की तीन महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए थे। दूसरे पक्ष के अमित शर्मा ने बताया कि सोमवार को उसका चचेरा भाई सुमित शर्मा घर के दरवाजे पर ...